The Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (PGI) of Lucknow, which is playing a leading role in the prevention of corona infection in UP, has prepared an affordable kit for the Kovid-19 test. So far, four and a half thousand rupees are being spent in corona investigation in private pathology. But now scientists at Lucknow PGI have prepared a test kit that can test corona infection in thirty minutes and the cost will also be close to five hundred rupees.
यूपी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहे लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) ने कोविड-19 जांच की सस्ती किट तैयार की है. अभी तक निजी पैथोलॉजी में कोरोना जांच में साढ़े चार हजार रुपए खर्च हो रहे हैं. लेकिन अब लखनऊ पीजीआई में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी जांच किट तैयार की है जो तीस मिनट में कोरोना संक्रमण की जांच कर सकती है और खर्च भी पांच सौ रुपए के करीब आएगा.
#Coronavirus #CoronaTestKit #LucknowPGI